MP News: हावड़ा ATS की गिरफ्त में आए आतंकी रफीक को प्रदेश लेकर आएगी पुलिस

अब तक बने 6 आरोपी, कई और रडॉर पर

790

भोपाल. प्रदेश एटीएस की सूचना पर पश्चिम बंगाल एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गये रफीक को जल्द ही पूछताछ के लिए प्रदेश में भी लेकर आया जाएगा। उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा।

प्रदेश एटीएस ने आतंकी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश(जेएमबी) के अब तक पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी रफीक को भी बनाया गया है। अभी कुछ और लोग भी एटीएस के रडॉर पर हैं। इनसे पूछताछ चल रही है।

रफीक को पश्चिम बंगाल की एटीएस ने गिरफ्तार किया है। रफीक से अभी प्रदेश की एटीएस को पूछताछ करना है। इसलिए इसे प्रोडक्शन वारंट पर यहां पर लाया जाएगा। इसके बाद इससे पूछताछ की जाएगी। रफीक से पूछताछ के बाद कई और खुलासे इन आतंकियों को लेकर हो सकते हैं।

इधर यह भी संभावना बढ़ गई है कि जेएमबी के कई और सदस्यों या इससे जुड़े आतंकियों की गिरफ्तार की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक एटीएस ने फजहर अली उर्फ मेहमूद पिता अशरफ इस्लाम, मोहम्मद अकील उर्फ अहमद पिता नूर अहमद शेख, जहूरउद्दीन उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली पिता शाहिद पठान, फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन उर्फ हुसैन पिता अब्दुल रहमान और सहवान खान को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अभी आधा दर्जन से एटीएस पूछताछ कर रही है। इसलिए यह माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में अन्य आतंकियों की गिरफ्तार भी होगी।