MP News; 16 नगर निगमों में लिपिक और सब इंजीनियरों के पद भरने की तैयारी, प्रस्ताव माँगे

844

भोपाल: प्रदेश के भोपाल, इंदौर, मुरैना, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, देवास, छिंदवाड़ा, कटनी और सिंगरौली नगर निगमों में सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने की भी तैयारी नगरीय विकास और आवास विभाग ने की है।

यहां तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती के लिए निगम आयुक्तों से प्रस्ताव मांगे गए हैं।

साथ ही PEB से इन पदों की भर्ती कराने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा इन निकायों में उपयंत्रियों के पदों को भी PEB से भरने के लिए निर्णय लिया गया है।

निगम आयुक्तों से कहा गया है कि चूंकि निगम में सीधी भर्ती के पद पीईबी से भरे जाना है, इसलिए आयुक्त इसके लिए मेयर इन काउंसिलप से इस आशय का संकल्प पारित कराकर प्रस्ताव भेजेंगे कि पीईबी से भर्ती कराने के लिए काउंसिल द्वारा निर्णय लिया गया है और शासन को इसके लिए अधिकृत किया जाता है।

इन भर्तियों में रिक्त पदों की भर्ती पीईबी आरक्षण नियमों का पालन करते हुए कराएगा।

शासन द्वारा पिछले माह इसको लेकर निगमों को पत्र भेजा गया है जिसका जवाब आना कुछ निगमों से अभी भी बाकी है। इसकी वजह निगमों में मेयर इन काउंसिल का प्रभावी नहीं होना है।

ऐसे में अनुमोदन की प्रत्याशा में प्रस्ताव भेजे जाने की तैयारी है। दूसरी ओर इन्हीं नगर निगमों में उपयंत्रियों के रिक्त पदों की जानकारी भी इसी आधार पर भेजने के लिए कहा गया है।

प्रस्ताव आने के बाद पीईबी इन निगमों में लिपिक और उपयंत्रियों के पदों के लिए परीक्षा तारीख का ऐलान कर भर्ती करेगा।

गौरतलब है कि निकायों में सब इंजीनियर और सहायक यंत्रियों के सैकड़ों पर रिक्त हैं जिन्हें सीधी भर्ती के जरिये भरने के लिए तीन माह से नगरीय विकास और आवास विभाग ने कवायद तेज कर रखी है।