MP News: ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले प्रीतम लोधी भाजपा से निष्कासित

2027

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने समाज विशेष और महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान देने वाले श्री प्रीतम लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

यह जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि श्री प्रीतम लोधी ने ब्राहम्ण समाज और महिलाओं को लेकर जो बयान दिया था उसे पार्टी नेतृत्व ने अत्यंत गंभीरता से लेते हुए श्री लोधी के अपराध को क्षमा योग्य नहीं माना।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने श्री प्रीतम लोधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का निर्णय लिया है। भाजपा के लिए सामाजिक सदभाव और महिलाओं का सम्मान सदैव सर्वोपरि है।