MP News: 21-22 में 55 हजार 729 उद्योगों का हुआ पंजीयन, भोपाल में बंद हो गए 29 उद्योग

755

भोपाल: सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का कहना है कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2021-22 में 55 हजार 729 उद्योग पंजीकृत हुए है और राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में ही विभिन्न कारणों से 29 औद्योगिक इकाईयां बंद हो गई।

उन्होंने कांग्रेस विधायक आरिफ अकील और विधायक प्रेमशंकर वर्मा के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। वर्मा ने एमएसएमई मंत्री से पूछा था कि मध्यप्रदेश में वर्ष 21-22 में कितने शासकीय उद्योग लगाए गए तथा कितने प्राइवेट उद्योग लगाए गए है। वर्ष 22-23 में प्रदेश में कितने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम लगाने की योजना है। इस पर मंत्री सखलेचा ने जवाब दिया कि भारत सरकार के उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर वर्ष 21-22 में 55 हजार 729 उद्योग पंजीकृत हुए है। विभाग द्वारा स्वयं उद्योग शुरु नहीं किए जाते है। उद्योगोंं को प्रोत्साहित करने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा एमएसएमई विकास नीति 2021 जारी की गई है, जिसमें पात्र श्रेणी के उद्योगों के लिए विभिन्न आकर्षक सुविधाओं का समावेश किया गया है।

मंत्री ने जवाब में बताया कि नर्मदापुरम जिले में विभाग के आधिपत्य के औद्योगिक क्षेत्र किशनपुरा नर्मदापुरम में 63, खेड़ा इटारसी में 87, दमाडिया सिवनी मालवा में 9 उद्योग और सोनासावरी में 22 उद्योग स्थापित है।