MP News – Road Accident: गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर लौट रहे 2 अधिकारी सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत-एक गंभीर घायल

256

MP News – Road Accident: गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर लौट रहे 2 अधिकारी सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत-एक गंभीर घायल

छतरपुर: छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के निवारी में पुलिया पर तेज रफ्तार कार टकराने से भीषण एक्सीडेंट हो गया है जहां इस हादसे में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की मौत हो गई तो वहीं एक अधिकारी गंभीर घायल है। गंभीर घायल को राहगीर अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल ले गये।

●पुलिस ने बताया 1 की मौत 1 घायल..

गढ़ीमलहरा टी आई रीता सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश रावत (BRCC) विकासखंड श्रोत समन्वयक, लवकुशनगर की इस हादसे में मौत हो गई तो वहीं अमरनाथ व्यास (BRCC, बारीगढ़) गंभीर घायल हैं।

WhatsApp Image 2026 01 26 at 18.54.57

● झपकी ने ली जान..

पता चला है कि बीआरसी अमरनाथ व्यास गाड़ी चला रहे थे जिन्हें गाड़ी चलाते वक्त झपकी (नींद) आ गई और गाड़ी बहककर पुलिया से टकरा गई। और हादसा हो गया।

●ध्वजारोहण के लिये गये थे दोनों अधिकारी..

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के लिए दोनों अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में मारुति अल्टो कार से गये थे जो कि लौटते समय भीषण हादसे/घटना एक शिकार हो गए।

●5 फरवरी को बेटे की शादी..

हादसे में मृतक राजेश रावत के बेटे की 5 फरवरी को शादी थी जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी, वहीं अब इस हादसे ने परिवार में खुशियों को मातम में बदल दिया है।