MP News: जिन योजनाओं में शून्य बजट नहीं, बंद करने का निर्णय नहीं, वे मार्च 23 तक रहेंगी जारी

856
आदिवासियों को साधने के लिए सरकार

भोपाल: प्रदेश में संचालित ऐसी सभी योजनाएं जिन्हें बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है और जिनकी शून्य बजट प्रावधान न हो वे सभी योजनाएं 31 मार्च 2023 तक संचालित होती रहेंगी।

वित्त विभाग ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंद्रहवे केन्द्रीय वित्त आयोग द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत कर वित्तीय वर्ष 21-26 के लिये संससाधनों की उपलब्धता की अनुशंसाएं की गई है।

इस परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि ऐसी सभी योजनाएं जो सक्षम स्तर से स्वीकृत है और जिनको बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया हो।

जिनमें शून्य बजट प्रावधान न हो वे सभी इस पूरी वित्तीय वर्ष के लिए निरंतरी मान्य की जाएगी। इसके बाद की अवधि के लिए योजनाओं, परियोजनाओं की निरंतरता हेतु पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे।