MP News: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की संवेदनशीलता

1313

भोपाल: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की संवेदनशीलता आज उस समय देखने को मिली जब इंदौर जाते वक्त सोनकच्छ के पास हुए एक एक्सीडेंट में घायल परिवार की मदद के लिए आगे आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडी शर्मा आज इंदौर में किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से इंदौर जा रहे थे तभी रास्ते में उन्होंने देखा कि एक एक्सीडेंट हो गया है और घायल परेशान हो रहे हैं।

उन्होंने तत्काल गाड़ी रोकी, बाहर निकले और उन्होंने अपनी देखरेख में घायलों को अपने काफिले के वाहन में बिठाकर तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया।