MP News: Sticking Note On Shirt Before Suicide: शर्ट पर सुसाईड नोट चिपकाकर की आत्महत्या

995

निवाड़ी : मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में सुसाइड नोट सीने पर चिपका कर एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। गांव के बाहर बरगद के पेड़ पर उसका शव लटकता मिला है।

मृतक के शव पर चिपके सुसाइड नोट में लिखा कि वह विद्युत विभाग की कुर्की और पिछले एक साल से आबकारी ठेकेदार से परेशान था।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल यह पूरा मामला तरिचरकलां थाना क्षेत्र का है जहां गांव के बृजेंद्र राय ने अपने सीने पर सुसाइड नोट चिपका कर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

WhatsApp Image 2022 03 19 at 8.01.01 PM

मृतक के सीने पर चिपके सुसाइड नोट की माने तो उसमें लिखा है की वह विद्युत विभाग की कुर्की और पिछले एक साल से आबकारी ठेकेदार दिनेश राय निवासी उरदौरा से परेशान था।

घटना की सूचना पर तरिचर कलां पुलिस सहित FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य संकलित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।