इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
इटारसी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि अगले वर्ष से मध्य प्रदेश के सभी कॉलेजों में छात्र संघ के चुनाव होंगे।
आज दोपहर उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी में वाणिज्य संकाय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं कन्या पूजन के साथ की।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा , विधायक प्रेम शंकर वर्मा, विधायक विजय पाल सिंह, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नपा इटारसी अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नीरोलिया, जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, उपाध्यक्ष नगर पालिका इटारसी निर्मल सिंह राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा दर्शन सिंह चौधरी, प्राचार्य डॉ राकेश मेहता मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कठिन काल में भी प्रदेश सरकार ने 2000 करोड़ खर्च कर प्रदेश के 536 शासकीय कालेजों में अतिरिक्त कक्षाएं प्रारंभ कराईं।
उन्होंने कहा कि सन 1835 से पहले देश में कोई शिक्षा नीति ही नहीं थी। लार्ड मैकाले ने तब 1835 में जो शिक्षा नीति बनाई जिसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सन 2020 में देश हित में बदला है।
बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले वर्ष प्रदेश भर के सभी कालेजों में छात्र संघ के चुनाव कराए जायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।