MP News: CM उद्यम क्रांति योजना में 5 हजार लोगों को 28 करोड़ की सबसिडी

651

भोपाल. मध्यप्रदेश में शिक्षित बेरोजगार लोगों के लिए दस जनवरी से शुरु की गई सीएम उद्यम क्रांति योजना में अब तक पांच हजार लोगों को 28 करोड़ की ब्याज सबसिडी का लाभ दिया गया है।

आरिफ अकील के सवाल के लिखित जवाब में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा में बताया कि दस जनवरी से लांच हुई सीएम उद्यम क्रांति योजना में वर्ष 21-22 में पांच हजार लोगों को 28 सौ लाख रुपए की सबसिडी दी गई है।

इस योजना में केवल एक शिकायत विभाग को प्राप्त हुई है जिसके निराकरण के लिए कार्यवाही की जा रही है।

मंत्री ने बताया कि योजना में स्वरोजगार हेतु बैंको के माध्सयम से कोलेटरल फीस लोन उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है जिसमें बैंक ऋण गारंटी दी जाती है। गारंटी शुल्क प्रतिपूर्ति के रुप में हितग्राही को शासन द्वारा देय होता है।

मंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 890 लोगों को 498 लाख रुपए का लक्ष्य दिया गया है।

इंदौर जिले में सर्वाधिक 117 लाख 60 हजार, ग्वालियर सौ लाख 80 हजार रुपए, भोपाल में सौ लाख 80 हजार रुपए का लक्ष्य दिया गया है।

इस तरह कुल 24 कंपनियों में 890 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य तय किया गया था। पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत पांच हजार लोगों को 28 करोड़ रुपए की सबसिडी देने का लक्ष्य तय किया गया है।