MP News: यात्री बसों का 103 करोड़ का टैक्स होगा माफ

प्रदेश सरकार ने निजी बस ऑपरेटरों को दी बड़ी राहत

1050

MP News: यात्री बसों का 103 करोड़ का टैक्स होगा माफ

भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पहल पर प्रदेश सरकार ने राज्य के निजी बस आपरेटरों को बड़ी राहत दी है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा निर्णय लेते हुए परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगाते हुए प्रदेश के निजी बस संचालकों का माह अप्रैल, मई, और जून 2021 का 103 करोड़ रुपये का टैक्स माफ करने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया। प्रदेश सरकार के इस फैंसले से निजी बस संचालकों को बड़ी राहत मिली है।

MP News: यात्री बसों

उक्त निर्णय के सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के समय यात्री बसों में लगने वाले मोटरयान कर में छूट देने की बात मेरे संज्ञान में आई थी। बहुत से बस ऑपरेटर एक साथ मुझसे मिलने आये थे।

22c622bba5c9a004f5717ff1b8f005ff original

उन बस संचालकों के अनुरोध पर हमने इस बात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखा था, क्योकि 3 महीने कोरोना महामारी के समय बसे पूरी तरह बंद थी। श्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान को भी लगा कि जब बसे चली ही नहीं तो इनका 3 माह का टैक्स माफ कर देना चाहिए। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर विभाग ने यह 3 माह का टैक्स माफ करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा, जिसे मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई।


Read More… प्रमोशन का डंक: एक साथ सिलेक्शन के बाद भी एक तहसीलदार रह गया दूसरा संयुक्त कलेक्टर बना 


कैबिनेट ने माह अप्रैल, मई और जून 2021 का तीन माह टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया है। श्री राजपूत ने बताया कि इससे सरकार पर 103 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

श्री राजपूत ने बताया कि जब इस सम्बंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि सरकार को नुकसान तो होगा, पर जिस समय बसे नहीं चली तो उस समय का टैक्स माफ करना चाहिए और आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। दरअसल कोरोना संकट के समय हुए नुकसान के बाद से राज्‍य के निजी बस संचालक प्रदेश सरकार से तीन माह का टैक्‍स माफ करने की लगातार मांग कर रहे थे। इस पर परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने भरोसा जताया था कि उनकी जायज मांग पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने के बाद ही फैसला किया जाएगा.

 

“उड़ता मध्यप्रदेश” बनने का डर