MP News: CM की अपील का हुआ असर, आदमपुर छावनी ग्राम पंचायत बनी MP की पहली समरस पंचायत

मिलेगी ₹15 लाख की प्रोत्साहन राशि

1115
Katni Mayor

भोपाल: मध्य प्रदेश में पंचायत निर्वाचन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई अपील का असर दिखाई देने लगा है।

सीएम की अपील से मध्य प्रदेश में भोपाल जिले की आदमपुर छावनी ग्राम पंचायत बनी मध्य प्रदेश की पहली समरस पंचायत बन गई है।

यहां सिर्फ एक ही नामांकन जमा हुआ और सरपंच निर्विरोध चुन ली गई। इसके साथ ही 20 पंच भी हुए निर्विरोध,सभी महिलाएं हैं।

भोपाल जिले में फन्दा जनपद की आदमपुर छावनी ग्राम पंचायत पिछड़े वर्ग(मुक्त) के लिए आरक्षित है। यहां से सिर्फ कृष्णा रावत ने नामांकन जमा किया है।

बीजेपी बिलखिरिया मंडल महामंत्री प्रशांत ठाकुर के छोटे भाई की पत्नी है कृष्णा रावत।

सीएम की घोषणा के अनुसार अब इस ग्राम पंचायत को राज्य सरकार की ओर से 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी ।