MP News: कथावाचक भजन सुना रहे थे, श्रद्धालु नाच रहे थे, तभी आया हार्ट अटैक, कथावाचक की हुई मौत

1444

MP News: कथावाचक भजन सुना रहे थे, श्रद्धालु नाच रहे थे, तभी आया हार्ट अटैक, कथावाचक की हुई मौत

उज्जैन के रहने वाले थे कथा वाचक

भोपाल: मध्य प्रदेश के राजगढ़ के सारंगपुर से एक दुखद खबर सामने आई है जब एक कथावाचक को व्यास पीठ पर हार्ट अटैक आ गया। वे बेसुध होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद श्रद्धालु उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया।

कथावाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज गुरु पूर्णिमा पर रविवार को पाड़ल्या आंजना गांव के गुरु आश्रम में कथा कर रहे थे। करीब 2 घंटे 35 मिनट चली कथा के अंत में आरती के पहले वे भजन सुना रहे थे। श्रद्धालु भजनों पर नाच रहे थे। इसी बीच पंडित गोपाल कृष्ण व्यास पीठ पर ही गिर पड़े।

उज्जैन के रहने वाले थे कथावाचक

आयोजक समिति के सदस्य विजय सिंह लववंशी ने बताया, ‘महाराज को पहले पचोर के निजी अस्पताल फिर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे उज्जैन के रहने वाले थे।’ सोमवार को कथावाचक का पार्थिव शरीर राजगढ़ के गुरु आश्रम लाया गया। यहां श्रद्धांजलि के बाद शव को उज्जैन के लिए रवाना किया गया। उज्जैन के आश्रम में अंतिम संस्कार किया गया।