MP News: कलेक्टरों के पावर बढ़े, अब यह मिला एक और पावर

1868
6th pay scale

MP News: कलेक्टरों के पावर बढ़े, अब यह मिला एक और पावर

भोपाल :प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो इसलिए गृह विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को जिलों में एक अप्रैल से 30 जून तक NSA की शक्तियों का प्रयोग करने के अधिकार दिए है।

गृह विभाग को ऐसी रिपोर्ट मिली है कि कतिपय तत्व साम्प्रदायिक मेल मिलाप को संकट में डालने के लिए और लोक व्यवस्था तथा राज्य की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला कार्य करने के लिए सक्रिय है और उनके सक्रिय रहने की संभावना है।

राज्य के प्रत्येक जिले की स्थानीय सीमाओं के भीतर के क्षेत्रोंं में विद्यमान परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार को यह समाधान हो गया है कि संबंधित जिला दंडाधिकारी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अधिकृत किया जाना आवश्यक है। इसलिए सभी कलेक्टरों को एक अप्रैल से 30 जून तक एनएसए के तहत कार्यवाही करने के अधिकार सौपे गए है।