MP News: डेढ़ दर्जन कांग्रेस जिला अध्यक्षों को बदलने की है तैयारी

989

 

MP News: डेढ़ दर्जन कांग्रेस जिला अध्यक्षों को बदलने की है तैयारी

भोपाल : कांग्रेस जिला अध्यक्षों को बदलने का काम प्रदेश कांग्रेस में राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश में आने तक टाला जा सकता है। कांग्रेस अपने डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिला अध्यक्षों को बदलने की तैयारी में हैं। इनमें से अधिकांश चुनाव लड़ने की तैयारी के चलते पद छोड़ना चाहते हैं। इसी के चलते जिला अध्यक्षों को लेकर बड़ा बदलाव किया जाना है।

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने करीब एक महीने पहले जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों की बैठक में यह साफ कर दिया था कि जिन्हें चुनाव लड़ना हैं,वे पद छोड़कर अपने क्षेत्र में काम करना शुरू कर दें। इसके बाद कमलनाथ को कई जिला अध्यक्षों ने यह बता दिया कि वे चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके चलते जिला अध्यक्ष का पद छोड़ने को तैयार हैं। वहीं कुछ जिलों में कांग्रेस संगठन का काम ठीक नहीं हैं, इसलिए वहां के जिला अध्यक्ष भी बदले जाना है। विदिशा, सागर, मुरैना ग्रामीण, अनूपपुर, रीवा ग्रामीण, बालाघाट, हरदा, रायसेन, खरगौन, रतलाम ग्रामीण आदि जिलों के अध्यक्ष चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इन्हें जल्द ही बदला जाएगा।

कांग्रेस की रणनीति है कि जो चुनाव लड़ना चाहते हैं वे क्षेत्र में काम करें और जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं वे संगठन का काम करें। इस रणनीति के तहत ही इन जिला अध्यक्षों को बदलने जाने की कवायद की जा रही है।