MP News: सरकारी नौकरियों में प्रमोशन पर आज हो सकता है बड़ा फैसला

1036

भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रमोशन को लेकर पिछले पौने 6 साल से लटके मामले में राज्य सरकार आज कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।

दरअसल आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर मंत्री समूह की बैठक मंत्रालय में हो रही है। एक सप्ताह पहले हुई थी बैठक में कोई सहमति नहीं बनने से निर्णय नहीं हो पाया था।

सरकार ने इस बैठक में अजाक्स और सपाक्स प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक में आज शामिल हो रहे हैं।

बता दें कि एससी एसटी को प्रमोशन में आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक के चलते पैच फंसा हुआ है। माना जा रहा है इसे देखते हुए बैठक में कोई ऐसा फैसला लिया जाएगा जिससे राज्य के लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता खुल सके।

इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि मध्यप्रदेश में पिछले पौने 6 साल से क़रीब 50,000 अधिकारी कर्मचारी बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो गए।