MP News: तैतीस विभागों ने नहीं दिए 564 सवालों के जवाब

390
आदिवासियों को साधने के लिए सरकार

MP News: तैतीस विभागों ने नहीं दिए 564 सवालों के जवाब

भोपाल: विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र कल से शुरु होंने जा रहा है और अभी तक तैतीस विभागों ने 564 सवालों के जवाब नहीं दिए है। सबसे अधिक लेटलतीफी कृषि विभाग में है। कृषि विभाग ने180 सवालों के पूर्ण जवाब नहीं दिए है। सभी सरकारी महकमों से समन्वय बनाने वाला सामान्य प्रशासन विभाग भी विधायकों के सवालों के जवाब देने में पीछे है। जीएडी ने 95 सवालोें के जवाब नहीं दिए है।

संसदीय कार्य विभाग ने सभी तैतीस विभागों से विधायकों के सवालों के पूरे जवाब अगले सत्र से पहले उपलब्ध कराने के लिए विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी इसके लिए लोगों को फटकार लगा चुके है। कृषि विभाग के पास 24 फरवरी को 122 सवालों के जवाब पहले से लंबित चल रहे थे 65 नवीन प्रस्ताव उन्हें प्राप्त हुए। विभाग ने इनमें से केवल 7 सवालों के जवाब दिये है। अभी भी 180 सवालों जवाब नहीं दिए गए है। गृह विभाग ने भी अभी 72 सवालों के जवाब नहीं दिए है। सहकारिता विभाग के अफसरों ने पैतीस सवालों के जवाब नहीं दिए है।

समय पर जवाब नहीं देने वाले विभागों में नगरीय प्रशासन, वित्त, जनजातीय कार्य, परिवहन, स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, लोक निर्माण, उच्च शिक्षा, जलसंसाधन, वाणिज्य कर,तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास , विधि , वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खनिज, श्रम, संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सहित 33 विभाग शामिल है।