MP News: फसल बीमा कराने की यह है अंतिम तिथि

803

MP News: फसल बीमा कराने की यह है अंतिम तिथि

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2022 हेतु योजना के क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का चयन किया गया है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। किसान भाईयों से अनुरोध है कि, जिस बैंक से आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण पत्र एवं पटवारी हल्के की जानकारी संबंधित बैंक में जाकर अद्यतन करावें। अऋणी व डिफाल्टर कृषक भाईयों से आग्रह है, कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपनें पास की संबंधित बैंक शाखा जैसे- सहकारी बैंक/ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में फार्म जमा करायें, ताकि अपनी फसलों का बीमा योजना के तहत् हो सके।
जिन कृषकों द्वारा गत वर्ष बोई गई फसल में परिवर्तन किया गया हो तो किसानों द्वारा संबंधित बैंक से संपर्क कर बीमाकंन की अंतिम तिथि के दो दिन पूर्व यानि 29 जुलाई 2022 तक बोई गई वास्तविक फसल की जानकारी संबंधित बैंको को उपलब्ध करवाना अनिवार्य है।

फसल बीमा करने हेतु निम्नानुसार दस्तावेज लेकर जावें:- बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोनी का प्रमाण-पत्र संबंधित (पटवारी अथवा पंचायत सचिव) से प्राप्त करें, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड इत्यादि (आधार कार्ड अनिवार्य) में से कोई एक, बैंक पासबुक की फोटोकापी।

उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक ने कृषक भाईयों से पुनः अनुरोध किया है, कि वे अपनी फसलों का फसल बीमा आवश्यक रूप से करावें, ताकि किसी भी प्रकार की फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सके।