MP News: आज रीलॉन्च होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

943
MP News: आज रीलॉन्च होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

भोपाल: एमपी में आज रीलॉन्च होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना रीलॉन्च की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कन्या विवाह योजना को करेंगे री लॉन्च करने जा रहे हैं।नसरूल्लागंज में सामूहिक विवाह समारोह में 461 से अधिक कन्याओं का विवाह होगा।

बता दे कि कोरोना काल में यह योजना स्थगित रही जिसे अब संशोधित स्वरूप में फिर से शुरू किया जा रहा है।

योजना में प्रति हितग्राही बेटी को 55 हजार रूपये के प्रावधान में 38 हजार रुपये की सामग्री, 11 हजार रूपये का चेक और 6 हजार रूपये आयोजन व्यय दिया जायगा।

वर्ष 2006 में यह योजना शुरू की गई थी। योजना में अब तक हुए 5 लाख 64 हजार से अधिक विवाह और निकाह कराए जा चुके है।