MP News: 1 फरवरी से 15 फरवरी तक विकास यात्राएं निकलेंगी- CM शिवराज की घोषणा

1096

MP News: 1 फरवरी से 15 फरवरी तक विकास यात्राएं निकलेंगी- CM शिवराज की घोषणा

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि पूरे प्रदेश में 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक विकास यात्राएं निकाली जाएंगी। मुख्यमंत्री ने आज शाम
कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रिमंडल के साथियों को जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास यात्रा में प्रभारी मंत्री के दौरे ज्यादा होंगे। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे माइक्रो प्लानिंग कर दौरे तैयार करे ।

विकास यात्रा के दौरान मंत्री, विधायक अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद भी विकास यात्रा में शामिल होकर केंद्र और राज्य की योजनाओं, कार्यक्रमों और लोकार्पण शिलान्यास में भाग लेंगे ।