MP News: 19 नगरीय निकायों में वोटिंग शुरू, शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट

592
nagar_palika_election

MP News: 19 नगरीय निकायों में वोटिंग शुरू, शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट

भोपाल: मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतगणना और परिणाम की घोषण 23 जनवरी को होगी. राज्य निर्वाचन आयोन ने मतदान को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मतदान आज सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा. जिसके लिए कुल 343 वार्डों में 720 मतदान केन्द्र बनाए गए है. कुल 1144 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में है. वहीं वोटों की गिनती तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।

इन जगहों पर होगा मतदान
– गुना जिले की नगर पालिका राघौगढ़-विजयपुर
– बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा, खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़
– धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर
– अनूपपुर जिले की जैतहरी
– खंडवा जिले की ओंकारेश्वर
– धार जिले नगर परिषद धरमपुरी
– धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में चुनाव मतदान कराया जाएगा.

कितने मतदाता करेंगे वोट
इन चुनावों में प्रदेश की 19 निकायों के 343 वार्ड के लिए 720 मतदान केंद्र में वोटिंग कराई जाएगी. इसमें पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता शामिल होंगे