MP News: बरगी, तवा और बरना डैम से अलग अलग समय पानी निकासी से जल स्तर नियंत्रण में रहा- मंत्री सिलावट

जल संसाधन मंत्री ने बांध और कैचमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट 

तवानगर: जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नर्मदा पुरम के तवा बांध का निरीक्षण किया।

जल संसाधन मंत्री ने बताया कि उक्त बांध 1976 में बनाया गया था और इसका समय समय पर निर्माण कर सुधारी करण किया जाता रहा है।

बांध से 13 मेगावाट बिजली भी पैदा हो रही है और लगभग 1000 गांव को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है। इनमें पर्यटन संबंधी गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं। इस डैम की क्षमता से 3 लाख 20 हजार क्षेत्र में सिंचाई हो रही हैं।

प्रदेश में हो रही लगातार बरसात के कारण बांधो का जलस्तर बढ़ रहा है। जिससे समय-समय पर डैम के गेट खोले जा रहे हैं और पानी की निकासी की जा रही है। प्रदेश में नदियों में जलस्तर एकदम ना बढ़े, इसके लिए रणनीतिक रूप से तवा बांध, बरगी डैम और वरना डैम से क्रम से पानी छोड़ा जाता है।

एक दूसरे बांध में पानी आने में समय लगता है। इस दौरान में भी पानी नियंत्रित तरीके से नर्मदा नदी का जलस्तर नियंत्रण में रहा है।

कहीं भी जनहानि पशु और समान आदि की नुकसान की खबरें नहीं मिली।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ संबंधी बैठक कर सभी मंत्रियों को भी क्षेत्रों में दौरा करने के लिए कहा है।

आज इसी क्रम में इटारसी तवा बांध का निरीक्षण किया गया, यहां पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वर्तमान में ही पानी की निकासी की जा रही है।

WhatsApp Image 2022 08 24 at 6.16.50 PM

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने बताया कि विभाग के सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि बांधों से पानी निकासी के पूर्व संबंधित जिलों के कलेक्टर को सूचित किया जाए जिससे किनारों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा सके।

वर्तमान समय तक बाँधों से क्रम में लगातार पानी छोड़ने से कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है और अति वर्षा के बाद भी स्थिति सामान्य बनी हुई है। बांधो से पानी की निरंतर निकासी जारी है।

वर्तमान में भी निकासी की तुलना में बांध में पानी की आवक अधिक मात्रा में हो रही है। तवा डैम के तीन गेट खोले गए हैं इससे पानी की निकासी जारी है।

24 घंटे से प्रदेश में वर्षा की स्थिति सामान्य बनी हुई है। कहीं भी किसी प्रकार की अतिवर्षा की सूचना ना होने से पानी की निकासी आसानी से हो रही है।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826