MP News: 3 बच्चियों सहित महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

मृतका के मायके पक्ष वालों ने लगाया परिजनों पर हत्या का आरोप

618
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Bhopal: MP के जतारा थाना अंतर्गत आने वाले मुहारा गांव में कुशवाहा परिवार की एक महिला ने अपनी तीन बच्चियों सहित कुएं में कूदकर जान गवा दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला पारिवारिक विवाद विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जतारा थाना अंतर्गत आने वाले मुहारा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते महिला रामदेवी पत्नी काशीराम कुशवाहा उम्र 25 वर्ष सहित तीनों बेटियों ने कुएं में कूदकर दी जान दे दी.

बेटियों में अपनी सबसे बड़ी बेटी दीपा कुशवाहा पुत्री काशीराम उम्र 6 वर्ष, दूसरी बेटी अनुराधा साल, 3 साल और सबसे छोटी बेटी निधि उम्र डेढ़ वर्ष की बेटी की हुई मौत.

जैसे ही तीन मासूमों सहित पत्नी चार की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और गांव में मातम सा छा गया. जब इसकी जानकारी जतारा पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और साथ-साथ जतारा तहसीलदार दिव्या जैन एसडीओपी दिलीप कुमार पांडे एफएसएल टीम जतारा थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी और एसआई रवि सिंह कुशवाह सहित घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही चारों शव को कुएं से निकाला और उनका पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जतारा लाया गया जहां मृतका के मायके पक्ष वालों के आने तक के बाद पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया तो वही चित्रकूट उत्तर प्रदेश से आई मृतका के मायके पक्ष वालों ने उनकी बेटी और उनकी पोतियों को मार कर हत्या जैसे आरोप काशीराम के परिजनों पर लगाए हैं.

ग्राम मुहारा में हुई घटना बहुत ही हृदय विदारक है और अभी फिलहाल चारों शवों को कब्जे लेकर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर मामले को विवेचना में लिया है और जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी