MP News: केन्द्रीय विद्यालय में केजी-1 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि

522

भोपाल : केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा- I (केजी-1) में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है । इच्छुक आवेदक प्रवेश लेने के लिए 21 मार्च तक आवेदन कर सकते है।

कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च को 6 वर्ष (एनईपी 2020 के अनुसार) होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in या एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। कक्षा एक और उससे ऊपर की कक्षाओं (11 वीं को छोड़कर) में प्रवेश के लिए सूचना 01 अप्रेल को दी जाएगी।

प्रवेश से संबंधी अधिक जानकारी केन्द्रीय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।