MP: किसी भी IPS अधिकारी का नाम अनिवार्य सेवा निवृति के लिए अनुशंसित होने लायक़ नहीं पाया गया

709
DPC For IPS Promotion:

भोपाल: भोपाल में आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न समीक्षा समिति की बैठक में 15 और 25 साल की नौकरी और 50 से अधिक उम्र वाले सभी 127 IPS अफसरों के सेवा रिकॉर्ड की जांच की गई।
जाँच में समिति ने मध्य प्रदेश के किसी भी IPS अधिकारी का नाम अनिवार्य सेवा निवृति के लिए भारत सरकार को अनुशंसित होने लायक़ नहीं पाया गया।