MP Orchha Temple: अयोध्या की तर्ज पर 50 करोड़ की लागत से संवरेगा ओरछा का भगवान रामराजा सरकार मंदिर

भव्य प्रवेश द्वार के साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जाएगा विशेष ध्यान..

1679

राजेश चौरसिया की खास खबर

●रामराजा मंदिर के भव्य निर्माण पर मध्यप्रदेश शासन का विशेष फोकस..

●पांच चरणों में होंगे मंदिर के कई विकास कार्य मॉड्यूल हुआ तैयार..

ओरछा: काशी विश्वनाथ और अयोध्या के रामलला मंदिर के बाद अब बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा का रामराजा सरकार मंदिर भी बहुत जल्द होगा सुसज्जित रामराजा मंदिर को भव्य रूप प्रदान करने के लिए यहां पर पांच चरणों में कई विकास कार्य होंगे। इसके लिए मॉडयूल तैयार कर लिया गया है करीब 50-55 करोड़ रूपये की लागत से रामराजा सरकार मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

अयोध्या के रामलला के साथ ओरछा का रामराजा मंदिर भी हमेशा चर्चा में रहता है। अयोध्या से मध्यप्रदेश के ओरछा की दूरी तकरीबन साढ़े चार सौ किलोमीटर है लेकिन इन दोनों ही जगहों के बीच गहरा नाता है। जिस तरह अयोध्या के रग-रग में राम हैं ठीक उसी प्रकार ओरछा की धड़कन में भी राम विराजमान हैं। शायद यही वजह है कि रामराजा सरकार के भव्य मंदिर निर्माण पर मध्यप्रदेश शासन का विशेष फोकस है।

रामनवमी पर ओरछा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर निर्माण को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी थी। उन्होंने श्री रामराजा मंदिर के पूर्णोद्धार को लेकर तैयार की गई विकास योजना का अवलोकन किया था।

इस दौरान उन्होंने साफ कह दिया था कि मंदिर का स्वरूप भव्य और दिव्य होना चाहिए उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि विकास प्लान को अंतिम रूप देने से पहले स्थानीय लोगों से चर्चा कर ली जाए यह विकास कार्य होंगे।

अभी श्री रामराजा मंदिर का वर्तमान प्रवेश द्वार सामान्य है। इस प्रवेश द्वार और मंदिर का निकास द्वार दोनों को भव्य बनाने की योजना है इसके साथ-साथ मंदिर में एक आपातकाल द्वार भी बनाने की योजना है। अभी भोजन प्रसाद शाला मंदिर परिसर के अंदर है भोजन शाला को मंदिर परिसर से बाहर लाने का प्लान तैयार किया गया है।

गर्मी व बारिश के दिनों में रामराजा सरकार के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए धूप व पानी से बचने के लिए पूरे दर्शन मार्ग पर शेड का निर्माण किया जाएगा।

दर्शनार्थियों को धार्मिक और पुरातत्व से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए मंदिर परिसर में ही टूरिस्ट इंर्फमेशन सेंटर बनाया जाएगा।


Read More… NHAI World Record : 75 किलोमीटर की सड़क 105 घंटे में बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 


मंदिर परिसर में ही एक बड़ा फूड जोन बनाने का प्लान है जिससे यहां आने वाले दर्शनार्थियों को भोजन व नाश्ते की उपलब्धता हो सके इसके अलावा ओरछा रामराजा धर्मशाला को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जति करने का प्लान बनाया गया है। अभी मंदिर परिसर में स्मार्ट सिटी के तहत फसाड लाइटें लगाने का काम चल रहा है। ओरछा की बेतवा नदी के तट पर बने जितने भी घाट हैं उन्हें सुसज्जित करने का काम पहली प्राथमिकता पर है।

कलेक्टर तरूण भटनागर ने घाटों के सौंदर्यीकरण और स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्य में हीलाहवाली करने वालों को सख्त हिदायत दे चुके हैं। पांच चरणों में होंगे 50 करोड़ के काम। रामराजा सरकार मंदिर के पूर्णोद्धार के लिए होने वाले कामों में 50 करोड़ रूपये खर्च होना है, तो वहीं 20 करोड़ रूपये स्मार्ट सिटी के तहत ओरछा को मिले है। स्मार्ट सिटी के तहत रामराजा मंदिर में केवल फसाड लाइटें ही लगना है।

बाकी 50 करोड़ के काम जिला प्रषासन के अधीन होंगे यह सभी काम पांच चरणों में पूरे होंगे जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

हालांकि मंदिर के विकास कार्य कब से शुरू होंगे यह तारीख तय नहीं हो पाई है लेकिन ऐसा अनुमान है की इस साल के अंत में या नये साल की शुरूआत में मंदिर निर्माण कार्य का श्रीगणेश हो सकता है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, तरुण भटनागर (कलेक्टर, निवाड़ी)