MP Panchayat Elections Announced: मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान, तीन चरणों में होंगे चुनाव

609
MP Panchayat Election

भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में

तीन चरण में पंचायत चुनाव होंगे। पहला चरण 6 जनवरी को, दूसरा चरण 28 जनवरी को और तीसरा चरण 16 फरवरी 2021 को होगा।

प्रथम चरण में 85 जनपद पंचायत, दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायत और तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव होंगे।

प्रदेश में कुल 71398 मतदान केंद्र बनेंगे। सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा मतदान।

कुल 3 करोड़ 92 लाख मतदाता होंगे। पंच सरपंच का चुनाव मतपत्र से होगा।

बाकी सभी चुनाव ईवीएम से होंगे।

पहले चरण में 9 जिले, दूसरे चरण में 7 और तीसरे चरण में 36 जिलों में चुनाव होगा।