भोपाल: मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल दिए गए फैसले को लेकर आज दोपहर 1:00 बजे बीजेपी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। वैसे तो यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे समारोह से संबंधित कार्यक्रम को लेकर है लेकिन इस बैठक में फोकस सुप्रीम कोर्ट के कल फैसले को लेकर पंचायत चुनाव की अगली रणनीति पर होगा।
बैठक में मुख्य रूप से सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा इस पूरे मसले पर मंथन करेंगे और आगे क्या किया जाना है, उसकी रूपरेखा बनाई जाएगी।
Also Read: ट्रिपल टेस्ट के बाद ही पंचायत चुनाव में बनेगा OBC Reservation का योग…
इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक दोपहर 12:00 बजे होना है जिसमें मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संदर्भ में फैसला लिया जाना है। सबकी निगाहें इस मीटिंग पर भी हैं।