भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के एक लाख 71 हजार लोगां को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि का हक प्रदान करेंगे। इसके लिए हरदा में छह अक्टूबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल रुप से इस आयोजन में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में हरदा जिले को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ देने मे हरदा पूरे देश में अव्वल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अक्टूबर को हरदा जिले के 47 हजार लोगों को वर्चुअल रुप से प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत भूमि स्वामी को प्रमाणपत्र देंकर जमीन का मालिकाना हक प्रदान करेंगे। प्रदेशभर के एक लाख 71 हजार लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जी किशन रेड्डी और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, किसान, आमजन शामिल होंगे।
यह होगा फायदा-
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नगरिकों को अभी आबादी की भूमि पर बने मकान का मालिक होंने के बाद भी स्वामित्व संबंधी कोई प्रमाणपत्र नहीं होंने से काफी परेशानी होती थी। मकान को बैंक में रखकर वे उस पर कर्ज नहीं ले सकते थे। अब प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत जमीन-मकान का मालिकाना हक मिलने पर वे इस सम्पत्ति पर बैंक से ऋण ले सकेंगे। इस जमीन को भूमि स्वामित्व अधिकार अभिलेख के माध्यम से हस्तांतरण और नाम परिवर्तन करा सकेंगे। उसे बेच सकेंगे। इससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा