भोपाल। भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल जिले में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन और जांच करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है।
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी गांव और घरों में नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। लेकिन भोपाल के एक प्रमुख समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार अधिकारी कागज और फाइलों में ही नल कनेक्शन दे रहे हैं। उक्त खबर पर संज्ञान लेते हुए भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कलेक्टर को जांच करने के लिए पत्र लिखा है। सांसद ने भोपाल जिले में योजना के तहत आवंटित राशि से हुए कामों का भौतिक सत्यापन कर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।