MP- PSC New Exam Calendar : परीक्षाओं को लेकर नया कार्यक्रम घोषित

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 अब अगले साल अप्रैल में होगी

858

 

Indore : मप्र लोक सेवा आयोग (MP PSC) ने इस साल होने वाली अपनी कई परीक्षाएं टाल दी। अब ये परीक्षाएं अगले साल होंगी। MP PSC ने बुधवार को अपना बदला हुआ परीक्षा कैलेंडर (Exam Calendar) जारी किया। इससे पहले 9 जुलाई को MP PSC ने अपना परीक्षा कैलेंडर जारी किया था। अब फिर नई तारीखें दी गई है। बताया गया कि ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) और रोस्टर प्रणाली (Roster System) में देर होने से ये बदलाव करना पड़ा।

नए कैलेंडर के मुताबिक, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 अब अगले साल अप्रैल 2022 में होगी। जबकि, 25 जुलाई को हुई प्री-परीक्षा का कटऑफ के साथ रिजल्ट इसी माह आएगा। 8 माह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे राज्य सेवा परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट इस माह जारी करने की घोषणा की गई। पहले MP PSC ने सभी परीक्षाएं अगस्त से नवंबर के बीच तय की थीं। उससे पहले मार्च से जुलाई तक का समय था। तब Covid के कारण सब स्थगित करना पड़ा था। इस बार ओबीसी आरक्षण एवं रोस्टर प्रणाली में देरी की वजह से ये फैसला लेना पड़ा।

 

नया कैलेंडर

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट दिसंबर में आते ही फरवरी में इंटरव्यू होंगे। मार्च में चयन सूची जारी होगी। राज्य सेवा प्री-परीक्षा 2020 का रिजल्ट भी दिसंबर में आएगा। मुख्य परीक्षा अप्रैल में होगी और रिजल्ट जुलाई में आएगा। इंटरव्यू सितंबर में होंगे। चयन सूची अक्टूबर 2011 में आएगी।

राज्य सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन इसी माह (दिसंबर) जारी होगा। प्री-परीक्षा अगले साल 24 अप्रैल 2022 को होगी और मई में रिजल्ट आएगा। अगस्त में मुख्य परीक्षा होगी, जिसका रिजल्ट अक्टूबर में आएगा और नवंबर में इंटरव्यू होंगे। 19 सितंबर को हुई राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट इसी माह (दिसंबर) में आएगा। 2019 की मुख्य परीक्षा को लेकर उम्मीद है कि रिजल्ट अब कभी भी आ सकता है। फरवरी में इंटरव्यू होंगे। इनकी प्री-परीक्षा पिछले साल जनवरी में हुई थी, मुख्य परीक्षा इस साल 21 से 26 मार्च तक हुई।