MP PSC Observers : मुख्य परीक्षा-2020 के लिए 8 संभागीय पर्यवेक्षक तय

24 से 29 अप्रैल तक होगी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020

750

Indore : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MP PSC) द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 रविवार 24 से 29 अप्रैल तक एक सत्र में प्रातः: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रदेश के 9 संभाग के जिला मुख्यालयों में आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण कार्य के लिए आयोग द्वारा 8 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

आयोग द्वारा एनसी नागराज (सेनि न्यायिक सेवा मोनं 9752076098) को उज्जैन संभाग (रतलाम जिला), चतुर्भुज सिंह (सेनि आईएएस मोनं 9425899944) को भोपाल संभाग, अशोक बरोनिया (सेनि मुख्य वन संरक्षक मोनं 9425119940) को ग्वालियर संभाग, कृष्ण मोहन गौतम (सेनि आईएएस मोनं 9425047345) को रीवा संभाग (सतना जिला), महेंद्र सिंह भिलाला (सेनि आईएएस मोनं 9425093588) को शहडोल संभाग, एसएस वरवडे (सेनि आईपीएस मोनं 9424439474) को इंदौर संभाग, राजकुमार पाठक (सेनि आईएएस मोनं 9425413561) को बड़वानी जिला तथा भास्कर चौबे (सेनि अध्यक्ष मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मोनं 9425469093) को जबलपुर संभाग (छिंदवाड़ा जिला) के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त आयोग के सतर्कता अधिकारी ललित सिंह सिकरवार उप पुलिस अधीक्षक (सम्पर्क नम्बर 9009257044 तथा ईमेल vigoffpsc@mp.gov.in पर भी) शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।

आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा तिथि के एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था देखी जाएगी तथा आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए जाएंगे।

उनके द्वारा परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।