MP Rainfall Flood Alert : भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात, गुना का कलोरा डैम ओवरफ्लो, सेना बुलानी पड़ी !

807
MP Rainfall Flood Alert

  MP Rainfall Flood Alert: भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात, गुना का कलोरा डैम ओवरफ्लो, सेना बुलानी पड़ी !

भोपाल.मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं।प्रदेश के कई जिलों में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। विदिशा में बच्ची तेज बहाव में बह गई, जिसे लोगों ने बचाया। गुना, मुरैना और दमोह में डैम ओवरफ्लो और दीवारें गिरने की घटनाएं सामने आईं। भोपाल, नर्मदापुरम समेत 34 जिलों में अलर्ट जारी है। कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

राजधानी भोपाल में लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए हैं. कई कॉलोनियों और सड़कों पर दो फीट तक पानी हैं. भोपाल की ईको ग्रीन पार्क अयोध्या बायपास में बाढ़ जैसे हालात हैं. कई घरों में पानी भर गया है. कोलांस नदी के एक फीट ऊपर बहने से बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है. गुना में कलोरा डैम ओवरफ्लो हो गया.

sddefault

aaj%20msm%2004 5436भारी बारिश को देखते हुए भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी में बुधवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. नर्मदापुरम में छुट्टी रखी गई थी. गुना में 1 अगस्त तक छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं.

वैन का इंतजार कर रहे बच्चे पानी में बहे-

विदिशा जिले के ग्यारसपुर में पॉलिथीन ओढ़ी एक बच्ची अपने भाई के साथ स्कूल वैन का इंतजार कर रही थी. तभी कॉलोनी में पानी का तेज बहाव आया और बच्ची बह गई. उसे बचाने उसका भाई दौड़ाए लेकिन वह भी बहने लगा. बच्ची लोडिंग वाहन के नीचे से बहते हुए चौराहे तक पहुंच गई और चीखती रही. चौराहे पर खड़े लोगों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और सुरक्षित बाहर निकाला. अशोकनगर में 67 लोगों का रेस्क्यू किया गया. शिवपुरी में सीएम राइज स्कूल में फंसे 20 बच्चों को बचाया गया.

aaj%20msm%2002 5438कलोरा डैम के आसपास के गांवों में अलर्ट-

गुना के बमोरी के कलोरा में डैम की वेस्ट बीयर टूट गई. यहां डैम ओवरफ्लो हो गया है. इससे आसपास के गांवों में पानी भरने की आशंका बनी हुई है. एहतियातन प्रशासन ने सेना को बुलाया है. वहीं उकावद गांव में नाला उफान पर आने से गांव में पानी भर गया.

शासकीय स्कूल का एक हिस्सा धराशायी-

मुरैना में शासकीय बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल एवं संकुल केंद्र रामपुर कला का एक हिस्सा बारिश में ढह गया. हादसा देर रात हुआ जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

aaj%20msm 5439दमोह में व्यामरा नदी उफान पर, बाढ़ में फंसे दम्पति-

दमोह में तेंदूखेड़ा और तारादेही के बीच से बहने वाली ब्यारमा नदी अचानक उफान पर आ गई. गोपालपुर गांव में दंपती बाढ़ में फंस गए. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. यहां ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी बाढ़ उन्होंने पहली बार देखी है.

aaj%20msm%2001 5437तवा सारणी सहित कई बांधों के गेट खुले

इटारसी में तवा डैम के 9 गेट 7-7 फीट की ऊंचाई तक खोलकर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. तवा डैम का वर्तमान जलस्तर 1159.80 फीट है. बैतूल के सारणी में सतपुड़ा बांध के 5 गेट 2.2 फीट की ऊंचाई पर खोले गए हैं. पिछले 24 घंटे में बांध के कैचमेंट एरिया में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-