MP Representative Dispute : सांसद प्रतिनिधि पर मामला दर्ज होने पर वीरेंद्र खटीक ने 3 जिलों के 132 प्रतिनिधियों को हटाया!

भाजपा के स्थानीय नाराज नेताओं ने पार्टी को भी इस आशय की शिकायत की! 

516

MP Representative Dispute : सांसद प्रतिनिधि पर मामला दर्ज होने पर वीरेंद्र खटीक ने 3 जिलों के 132 प्रतिनिधियों को हटाया!

Sagar : केंद्रीय मंत्री एवं टीकमगढ़ सांसद डाॅ वीरेंद्र खटीक की मुश्किलें बढ़ रही है। दो दिन पहले उनके सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी के खिलाफ 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था। खटीक ने सोमवार को छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के अपने सभी प्रतिनिधियों को हटाने कलेक्टरों को पत्र भेजे। इस पत्र में पार्टी हित में सभी नियुक्तियां निरस्त करने की जानकारी दी गई। बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री खटीक ने तीनों जिलों में करीब 132 सांसद प्रतिनिधि तैनात कर दिए थे। इस कारण भी तीनों जिले के भाजपा नेताओं में असंतोष था।

संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों में सांसद प्रतिनिधियों की तैनाती को लेकर क्षेत्रीय विधायक और भाजपा नेताओं के साथ मंत्री खटीक की जुबानी जंग सुर्खियों में है। बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में उनके सांसद प्रतिनिधि तिवारी पर पुलिस पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वीरेंद्र खटीक ने 10 दिन पहले ही तिवारी को प्रतिनिधि बनाया था।

इससे पहले छतरपुर जिले के विधायक और भाजपा नेताओं ने भी आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर अपनी नाराजी व्यक्त की थी। जिले के नेता पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह व विधायक ललिता यादव सहित अन्य नेताओं ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत पार्टी हाईकमान को भी की थी। संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में तैनात सभी सांसद प्रतिनिधियों एकाएक हटाने के पीछे भाजपा संगठन के निर्देश भी बताए जा रहे हैं। उन्होंने तीनों जिले के कलेक्टरों को इस आशय के पत्र भेजे हैं।