सांसद श्री पटेल ने खरगोन में हवाई पट्टी के नवीनीकरण के संबंध में सिंधिया से की चर्चा

खरगोन: खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेन्द्र पटेल ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर खरगोन जिला मुख्यालय पर हवाई पट्टी के नवीनीकरण के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा में अवगत कराया कि खरगोन में हवाई पट्टी का विगत कई वर्षाे से रख-रखाव नहीं होने से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।

जिससे इसका उपयोग क्षेत्र के लिये नहीं हो पा रहा है। हवाई पट्टी का नवीनीकरण होने से पायलेट ट्रेनिंग सेंटर भी शुरू हो सकेगा एवं क्षेत्र का संपर्क अन्य जिलों से सरल होगा जिससे पर्यटन एवं औद्योगिक क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होगा। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने शीघ्र ही इस दिशा में कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।

साथ ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिशन गंगा के तहत युक्रेन में फंसे संसदीय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के सकुशल स्वदेश लौटने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और श्री सिंधिया एवं अन्य मंत्रीगण का आभार प्रकट किया। इस दौरान युक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं ने भी विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया से संवाद किया। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने सभी छात्र-छात्राओं का कुशल-क्षेम जाना एवं उनकी आगामी शिक्षा के लिए आश्वस्त किया।