MP: 3 SP समेत SSP जाएंगे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर, राज्य ने दी सहमति

चारों युवा IPS अफसरों का प्रस्ताव राज्य ने केन्द्र सरकार को भेजा

1080
DPC For IPS Promotion:

भोपाल। मध्य प्रदेश के तीन जिलों के एसपी समेत एक एसएसपी जल्द ही केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। इनके बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए राज्य सरकार ने इनके केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए सहमति दे दी है।

साथ ही इनके प्रस्ताव की फाइल केन्द्र को भेज दी है। ऐसे में पूरी संभावना है कि इनके शानदार रिकॉर्ड को देखकर केन्द्र भी अगले एक महीने के अंदर इनके सेवाएं प्रतिनयुक्ति पर संबंधित विभाग को सौंप दे।

यह संभवत: पहला मौका होगा जब प्रदेश के तीन जिलों के एसपी एक साथ केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।

चारों युवा आईपीएस अफसरों में से दो आईबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो), एक एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो) और एक रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।

साल 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में एसएसपी रेडियो के तौर पर पदस्थ अमित सिंह एनसीबी में जा रहे हैं।

इसी तरह सीधी में बतौर एसपी पदस्थ साल 2011 बैच के आईपीएस पंकज कुमावत आईबी में जा रहे हैं।

इसी तरह छिंदवाड़ा एसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे साल 2012 बैच के आईपीएस अफसर विवेक अग्रवाल रॉ में जा रहे हैं।

जबकि नरसिंहपुर एसपी और साल 2012 बैच के आईपीएस अफसर विपुल श्रीवास्तव आईबी में जा रहे हैं।

इनमें सबसे कुमावत के आदेश जारी होने की संभावना है। इसके बाद अन्य तीन अधिकारियों के आदेश भी जारी हो सकते हैं।