MP Threatened by Dawood Gang : भोपाल की MP को धमकी मिली, जानिए फोन करने वाले ने क्या कहा!

1044

MP Threatened by Dawood Gang : भोपाल की MP को धमकी मिली, जानिए फोन करने वाले ने क्या कहा!

 

Bhopal : भोपाल संसदीय क्षेत्र से BJP की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली। बताया गया कि उन्हें किसी अज्ञात नंबर से यह धमकी दी गई है। इस धमकी के पीछे दाऊद गैंग का नाम सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

बीजेपी सांसद की तरफ से भोपाल के टीटी नगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को दाऊद गैंग का हवाला देकर धमकी दी गई। उन्हें जिस नंबर से फोन आया उसने खुद को दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का आदमी बताया है।

धमकी देने वाले ने कहा कि वह दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का आदमी है। उसने सांसद साध्वी को फोन करके कहा कि तुम्हारी हत्या होने वाली है इसलिए बोल दिया है। मामला सामने आने के बाद सांसद ने पुलिस से मामले की शिकायत की, इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है जिस नंबर से कॉल आया है, उसकी जांच करवाई जा रही है। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पिछले कुछ समय से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं।