MP Tourism Quiz 2024-25 की विजेता एवं उप-विजेता टीमें शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना! 

अग्रवाल विद्या मंदिर, समता शिक्षा निकेतन एवं होली फैमिली स्कूल बाजना के विद्यार्थी शामिल! 

419

MP Tourism Quiz 2024-25 की विजेता एवं उप-विजेता टीमें शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना! 

Ratlam : मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज 2024-25 के तहत जिला स्तर पर चयनित विजेता एवं उप-विजेता टीमों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया। इस अवसर पर रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं क्विज के नोडल अधिकारी सुभाष कुमावत ने क्विज मास्टर डॉ. ललित मेहता के नेतृत्व में विजेता एवं उप-विजेता टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

प्रतियोगिता की विजेता टीम में

अग्रवाल विद्या मंदिर, समता शिक्षा निकेतन एवं होली फैमिली स्कूल बाजना के विद्यार्थी शामिल हैं। ये टीम 2 रात और 3 दिन के टूर पर मांडव, ओंकारेश्वर, महेश्वर और हनुवंतिया का भ्रमण करेंगी।

वहीं उपविजेता टीम में सीएम राइस स्कूल जावरा एवं उ.मा. विद्यालय बर्डियागोयल के विद्यार्थी शामिल हैं, जो 1 रात 2 दिन के लिए मांडव, ओंकारेश्वर तथा महेश्वर की यात्रा करेंगे। कुमावत ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों से अवगत कराना तथा पर्यटन के प्रति रुचि को बढ़ावा देना हैं!