International Market में MP की हिस्सेदारी बढ़ाने बनी MP Trade Council

962
6th pay scale

भोपाल.प्रदेश के ओद्योगिक विकास के दृष्टिगत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में प्रदेश की हिस्सेदारी बढ़ाने एवं चयनित उत्पादों की गुणवत्ता वृद्धि , वैल्यू एडिशन कर निर्यात को प्रोत्साहन देने एवं रोजगार सृजन के लिए राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश ट्रेड काउंसिल का गठन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके अध्यक्ष होंगे।

ट्रेड काउंसिल में मुख्य सचिव के अलावा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन , सूक्ष्म लघु ओर मध्यम उद्यम विभाग, वन, वित्त, परिवहन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यटन, उद्यानिकी, कुटीर एवं ग्रामोद्याग, कृषि, तकनीकी शिक्षा, श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सदस्य होंगे। राज्य निर्यात आयुक्त इसके सदस्य सचिव होंगे।

 

काउंसिल राज्य सरकार को रोजगार सृजन और आद्योगिक विकास के लिए आवश्यक सुझाव देगी, नीति निर्धारण भी करेगी। समिति की बैठक प्रत्येक त्रैमास में आयोजित की जाएगी।

 

*यह काम होगा काउंसिल का-*

राज्य स्तर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए समय-समय पर चिन्हित उत्पादों कृषि, फार्मास्युटिकल, टेक्सटाईल, आॅटो मोबाइल एवं इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग, आईटी, हस्तशिल्प के राज्य स्तरीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं स्टेक होल्डर्स से चर्चा कर प्राप्त सुझावों के आधार पर प्रस्तावित कार्य योजना का अनुमोदन करेगी। चिन्हित उत्पादों हेतु संबंधित स्टेक होल्डर्स से विचार विमर्श का कार्य संबंधित विभाग के द्वारा किया जाएगा तथा प्राप्त सुझावों के आधार पर कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण इस समिति के समक्ष संबंधित विभाग करेगा।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की समीक्षा एवं कठिनाईयों के निराकरण हेतु निर्देश जारी किए जाएंगे। चिन्हित उत्पादों की गुणवत्ता एवं वैलयू एडीशन हेतु संबंधित विभागों को दायित्व सौपने और उनकी समीक्षा करने, राज्य एवं जिला स्तर पर उद्योगों की आवश्यकता के अनुरुप स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों का अनुमोदन, एक्सपोर्ट प्रीपेरडनेस इंडेक्स रेंकिंग में सुधार हेतु कार्यो की समीक्षा एवं निर्देश जारी करने संबंधित स्टेक होल्डर्स को उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करने का काम काउंसिल करेगी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होंने वाले विभिन्न आयोजनों जैसे प्रदर्शनी, सेमिनार , इन्वेस्टर्स समिट, भारत सरकार के एक्सपोर्ट काउंसिल के आयोजन में भाग लेने हेतु पैनल समिति से प्राप्त प्रस्ताव और कार्य योजना का अनुमोदन भी काउंसिल करेगी।