MP में भीषण सड़क हादसा: 11 की मौत

861
Katni Mayor

MP में भीषण सड़क हादसा: 11 की मौत

भोपाल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में झल्लार थाने के पास बीती देर रात करीब 2 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतूल की तरफ से जा रही एक बस और परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा गाड़ी के बीच सीधी टक्कर हो गई। बताया गया है कि घटना इतनी भीषण थी कि टवेरा में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया तो यहां तक गया है कि 7 शव तो तुरंत निकाल लिए गए थे लेकिन चार शवों को टवेरा गाड़ी काटकर निकालना पड़ा।

कलेक्टर और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर ही हैं।