MP Vidhan Sabha Election : भाजपा ने MP के 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की!
Bhopal : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने मध्य प्रदेश की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करके चौंका दिया। मध्यप्रदेश की जिन 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई, ये सीटें भाजपा 2018 के चुनाव में हार गई थी। दिल्ली में एक दिन पहले यानी 16 अगस्त को ही केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत CEC के मेंबर्स शामिल हुए थे। इसमें इस बात पर चर्चा हुई थी कि कुछ कमजोर सीटों पर प्रत्याशियों की एक-दो दिनों में घोषणा कर दी जाएगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। ये सभी वो सीटें है जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। इनमें भी ज्यादातर वो सीटें है, जहां बीजेपी लगातार दो बार से चुनाव हारी है। भोपाल (मध्य) से ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल (उत्तर) से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। इंदौर के राऊ से मधु वर्मा को फिर से मैदान में उतारा गया है। जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर को टिकट दिया है।
भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। भिंड के गोहद से लाल सिंह आर्य को टिकट दिया गया है। जबकि पिछोर सीट से उमा भारती समर्थक प्रीतम लोधी को टिकट दिया गया। छतरपुर से पूर्व मंत्री ललिता यादव, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को मौका दिया है। सुमावली से सिंधिया समर्थक अदल सिंह कंसाना को टिकट मिला है। पेटलावद से निर्मला भूरिया को उतारा गया है।
चाचौड़ा सीट से प्रियंका मीणा को टिकट दिया गया है। इस सीट में वर्तमान में दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह विधायक है। प्रियंका मीणा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई है। उनके पति IRS हैं और वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं। प्रियंका मीना उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आयीं, जब उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा।
इन प्रत्याशियों पर दोबारा भरोसा
भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा, राऊ से मुध वर्मा, पेटलावद से निर्मला भूरिया, कसरावद से आत्माराम पटेल, गोहद से लालसिंह आर्य, छतरपुर से ललिता यादव, पथरिया से लखन पटेल, गुन्नौर से राजेश वर्मा, चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार, शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, सौंसर से नाना भाऊ मोहोड़, महेश्वर से राजकुमार मेव, और सुमावली से एदल सिंह कंसाना को टिकट दिया जो उपचुनाव में हारे थे।