MP Weather : कई शहरों में बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहावना, फिर पड़ेगी गर्मी

566
MP Weather

Indore : आज दोपहर शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। दो दिन की तपा देने वाले गर्मी के बाद आज सुबह से मौसम सुहावना बना रहा। बादल छाए होने से गर्मी भी कम रही। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर के अलावा भोपाल, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में अगले तीन दिन हल्की बारिश होने के आसार हैं। कई जिलों में दो दिन तक और कुछ जिलों में एक दिन तक बारिश हो सकती है।

तप रहे मध्य प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह मौसम सुहाना हो गया। इन जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। उत्तर-पश्चिम विक्षोभ की वजह से प्रदेश के पश्चिमी-पूर्वी हिस्से में एक सिस्टम एक्टिव हुआ है। इस वजह से सीहोर, भोपाल, रायसेन सागर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, अलीराजपुर, बड़वानी और अगर मालवा जिलों में बारिश के आसार हैं।

प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में दो दिन और पूर्वी हिस्से में एक दिन बारिश के आसार हैं। इस बीच भोपाल में गुरुवार सुबह धूप नहीं निकली। करीब 15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं। हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम में आए इस बदलाव ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी। खरगोन और विदिशा में भी गुरुवार सुबह बूंदाबांदी हुई।

फायदा और नुकसान

बारिश की वजह से इन इलाकों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने के आसार हैं। हालांकि इसके बाद गर्मी का असर बढ़ जाएगा और 23 अप्रैल से झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी। उमस भी बढ़ेगी। मौसम में आए इस बदलाव से फसलों को तो फायदा होगा, लेकिन जब गर्मी और उमस बढ़ेगी तो लोगों की सेहत बिगड़ सकती है।