MP Weather Changed : MP के कई इलाकों में आंधी-पानी और ओले, 11 तक ऐसा ही चलेगा!
Bhopal : आज शाम अचानक मौसम ने करवट ली और भोपाल समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले पड़े। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से आंधी भी चली। बारिश और आंधी के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पर पड़ा और फसल बिछ गई। इसके अलावा प्याज, लहसुन, और दाल की फसलों को भी नुकसान हुआ।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई इलाकों में 11 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है। मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश के सभी हिस्सों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया ‘प्रदेश के कुछ स्थानों में ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है। मेरे किसान भाई-बहन चिंता न करें, मामा शिवराज आपके साथ है। शीघ्र ही ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा।’
आज जिन जिलों में मौसम बदला उनमें बैतूल, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़ सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिले रहे। यहां पानी गिरा और बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी चली। कई जगह ओले भी गिरे। खंडवा, शाजापुर, आगर मालवा मैं हल्की ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग ने रायसेन, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच के साथ ही ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगर ओलावृष्टि होती है, तो प्रदेश में गेहूं सरसों मटर चना आदि फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
संकट का समय 11 मार्च तक
बारिश, आंधी की यह स्थिति एक हफ़्ते तक बनी रह सकती है। इस दौरान कई स्थानों में ओलावृष्टि होने का भी अनुमान है। उत्तर भारत के पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। 7 मार्च को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में और रायसेन, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 11 मार्च तक कुछ स्थानों पर बारिश के साथ हल्की या मध्यम बिजली चमकने और आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कहीं बारिश हो सकती है और ओले पड़ सकते हैं।