MP Weather : दिन का पारा चढ़ने लगा, रात में अभी राहत रहेगी

प्रदेश के कुछ शहरों में लू चलने का आदेश, जानिए वो शहर कौनसे!

847

MP Weather : दिन का पारा चढ़ने लगा, रात में अभी राहत रहेगी

Bhopal : सूखी हवाओं के कारण अब प्रदेश में दिन का पारा चढ़ने लगा। हालांकि, अभी रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ऊपर नहीं जाएगा। इसलिए रात को गर्मी से कुछ राहत रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से लगातार तीन दिन तक पारा चढ़ेगा। इस दौरान धार, खंडवा, रतलाम, ग्वालियर, गुना, सागर और भोपाल में लू भी चल सकती है।

शुष्क हवाओं के कारण दिन का पारा चढ़ रहा है। इसी वजह से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा 42 के पार चला गया है। इंदौर और भोपाल में आज दिन का पारा 40 के आसपास रहा। आसमान साफ होने के कारण रात को तपिश जल्दी कम हो जाती है, जिससे रात का पारा नहीं चढ़ रहा है। रात 2 बजे के बाद मौसम में हल्की ठंडक हो जाती है।

बैतूल और भोपाल समेत आधे जिलों में रात का पारा लुढ़का है। भोपाल में सबसे ज्यादा करीब 2 डिग्री तापमान नीचे आया है। इसके अलावा बैतूल, गुना, खंडवा, खरगौन, उज्जैन और सागर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उधर इंदौर और जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रात का पारा चढ़ गया है। प्रदेशभर में रात का पारा 20 डिग्री के आसपास रहा।