MP Weather : कहर बरपाएगी इस बार गर्मी, कुछ जिलों में लू चलने के आसार

राजस्थान और गुजरात की गर्म हवाओं का असर मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा

875

Bhopal : इस साल गर्मी का असर मध्यप्रदेश में शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार प्रदेश में ज्यादा ही गर्मी पड़ने वाली है। आशंका है कि मार्च के महीने से ही लू चलेगी। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कुछ शहरों में तापमान तो 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया। सुबह से ही गर्मी का एहसास होने लगा है।

मौसम विभाग ने भी मार्च में ही लू चलने का अलर्ट जारी किया। आशंका है कि आने वाले दो दिनों में रतलाम, शाजापुर, खरगोन, धार, खंडवा और राजगढ़ जिलों में गर्म हवा (लू) चलने का अनुमान है। इन जिलों के तापमान अभी भी 40 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान और गुजरात की तरफ से आ रही गर्म हवाएं आ रही हैं, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा है।

WhatsApp Image 2022 03 19 at 12.19.33 PM

नर्मदापुरम जिले (होशंगाबाद) का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। इसके बाद मौसम विभाग ने पूरे नर्मदापुरम जिले में तेज लू चलने की संभावना जताई है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान नर्मदापुरम जिले का 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, सबसे कम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस मंडला का रहा। लू को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

इस बार मध्य प्रदेश में मार्च महीने से ही गर्मी का तेज असर दिखने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान और गुजरात की तरफ से तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई है. जिससे इन राज्यों से सटे जिलों में गर्मी का असर दिखने लगा है. जबकि महाराष्ट्र से सटे जिलों में भी अब गर्मी बढ़ने लगी है. गर्म पश्चिमी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में दिन-रात के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।