MP Weather Report : आज से तीन दिन बारिश के आसार

कुछ इलाकों में ओले गिरने की संभावना, ठंड फिर चमकेगी

587
MP Weather

MP Weather Report : आज से तीन दिन बारिश के आसार

Bhopal : मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। तीन दिन ठंड से राहत मिलने के बाद आप मध्यप्रदेश के कई इलाकों में पानी गिरने के आसार हैं। ये क्रम दो या तीन दिन भी चल सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से अगले दो तीन दिन प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज सोमवार से तीन दिन बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में ओले पड़ने के भी आसार बताए जा रहे हैं। इसके बाद तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।

MP Weather Report : आज से तीन दिन बारिश के आसार

MP Weather Report

प्रदेश में 27 से 29 दिसंबर के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। साथ ही कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। उत्तरी पाकिस्तान एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित निचले क्षोभमंडल स्तरों पर बने एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इस कारण 27 से 29 दिसंबर, 2021 के दौरान मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है।

Also Read: Corona in MP: इंदौर और भोपाल में लगातार डबल डिजिट में आ रहे हैं मामले

प्रदेश के कई इलाकों में रविवार दोपहर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जगह बादल छाने की खबरें मिली थी। पिछले दिनों प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा पचमढ़ी में रात का पारा 8 डिग्री चढ़कर 12 हो गया। पचमढ़ी में 22 दिसंबर तक पारा 4 डिग्री से नीचे चल रहा था। होशंगाबाद और इंदौर में भी पारा 12 डिग्री सेल्सियस के ऊपर 16 तक चला गया। न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान अंतर दर्ज किया गया है।

Also Read: यादगार रही किन्नरों की कलश यात्रा, रास्ते भर किया डांस, डेढ़ लाख का मुकुट भेंट 

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक सोमवार को ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में बारिश हो सकती है। कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। मंगलवार को पूरे प्रदेशभर में बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं।