भोपाल।मध्य प्रदेश के लोगों को अभी कुछ दिन और ठंड का सितम झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के मलाजखंड क्षेत्र के जिलों में बारिश का दौर जारी रहने तथा चंबल, इंदौर, भोपाल संभाग के कई जिलों में कोहरा छाये रहने की संभावना जताई है। आज इन जगहों पर कोहरे के कारण विजीब्लिटी कम रही थी।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश के सिवनी, मंडला, बालाघाट और आसपास के कुछ क्षेत्र में बारिश हो सकती है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें गिरेंगी तो कुछ जगह हल्की बारिश भी होने की संभावना जताई गई है। वहीं, रविवार को चंबल संभाग और इंदौर संभागों के कई जिलों सहित भोपाल संभाग के भोपाल, सीहोर, राजगढ़ में कोहरा छाये रहेगा जिससे विजीब्लिटी बेहद कम रह सकती है।
मलाजखंड में 15.4 मिलीमीटर बारिश
शनिवार को पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मलाजखंड क्षेत्र में बारिश हुई जो 15.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। वहीं, छिंदवाड़ा में 2.4, सिवनी में एक और मंडला में दशमलव छह मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं, कोहरे की वजह से दतिया में सबसे कम विजीब्लिटी रही। वहीं 50 मीटर से भी कम दूरी की चीजें दिखाई नहीं दीं। ग्वालियर और छतरपुर जिले के नौगांव में इससे हल्का कोहरा रहा लेकिन वहां भी 50 मीटर तक की चीजें ही कोहरे के कारण दिखाई दीं और इससे ज्यादा दूरी का दृश्य दिखाई नहीं दिया। शाजापुर में भी कोहरे के कारण विजीब्लिटी 200 मीटर अच्छी रही और इससे ज्यादा दूरी की चीजें देखने में परेशानी हुई।