भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज से बारिश शुरू होगी, जो 14 सितंबर तक चलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 8 दिन में दो नए सिस्टम बन रहे हैं। हालांकि, इससे पहले कई शहरों में बारिश हो रही है। इंदौर में बुधवार को सवा इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। जबलपुर, मंडला में भी पानी गिरा।
बता दें कि सितंबर में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कभी तेज धूप परेशान करती है, तो बारिश गर्मी से राहत दे रही है। कुछ शहरों में काफी तेज बारिश हुई। इससे एक बार फिर से डैम ओवरफ्लो हो गए। नदी-नाले उफान पर भी आ गए। ऐसा ही दौर आज फिर से शुरू होने की संभावना है।