MP Weather Update: 39 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

इंदौर, ग्वालियर, धार और खरगोन समेत 12 जिलों में मध्यम बारिश 

1680
MP Weather Update : इंदौर में लगातार बारिश का दौर, आसपास के जिलों में भी बूंदाबांदी

MP Weather Update: 39 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

Bhopal : MP में भारी बारिश से अभी राहत नहीं मिलेगी। भोपाल के मौसम केंद्र ने सोमवार को गरज के साथ भारी बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए 3 संभाग में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया! जबकि, रीवा, नर्मदापुरम, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, खंडवा, धार, देवास जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर समेत 39 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्टwhatsapp image 2022 08 22 at 10852 pm 1661154779 जारी किया गया है. वहीं इंदौर, ग्वालियर, धार और खरगोन समेत 12 जिलों में मध्यम बारिश होगी. इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन में ही रेड अलर्ट जारी किया था।

IMG 20220822 WA0045

वहीं भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां में येलो अलर्ट जारी किया गया था. इसके अलावा हारदा, नर्मदापुरम, बैतूल, दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर और धार में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ था।

 

मंगलवार को भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना दमोह, निवाड़ी में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली में येलो अलर्ट जारी किया। इसके अलावा गुरुवार को भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह और निवाड़ी में येलो अलर्ट जारी हुआ!