MP Weather Update : दस जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, 6 में तो मूसलधार होगी!
Bhopal : मध्य प्रदेश के 6 जिलों में मूसलधार बारिश और 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 18 अगस्त से वर्षा की गतिविधियों में कम होंगी। प्रदेश के सभी नदी नाले क्षमता से ज्यादा भर गए हैं। लगातार हो रही हल्की वर्षा भी इन दिनों जलभराव का कारण बन रही है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उज्जैन एवं रायसेन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक, चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर एवं राजगढ के जिलों में भी भारी वर्षा का खतरा है।
Read More… बांध का पानी बहा, पीछे सवाल छोड़ गया!
पिछले 24 घन्टों में प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानो पर वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश धुंधडका क्षेत्र में 19 सेंटीमीटर, शमशाबाद, नरसिंहगढ 18, जैसीनगर, गैरतगंज, रायसेन 17, बेगमगंज 16, सीहोर, राहतगढ 15, नटेरन, पचमढी, बडौद, विदिशा, पिपरिया 14 खिलचीपुर जावरा, बाडी, भोपाल सिटी, नवीबाग, घंसौर, सुवासरा, चाचोड़ा, बरेली, अशोकनगर, कोलार 13, डोलरिया, बैरागढ़, बुधनी, पचोर, गौहरगंज, पिपलोदा, एवं श्यामपुर क्षेत्र में 12 सेंटीमीटर दर्ज की गई।
Read More… बारिश का कहर, प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए